मधेपुरा: विधानसभा चुनाव को लेकर वाहन कोषांग की बैठक, अधिकारियों को सौंपे दायित्व
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला स्तर पर गठित वाहन कोषांग की तैयारियों की समीक्षा बैठक शनिवार को एडीएम सह नोडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सभी नोडल एवं सम्बद्ध पदाधिकारियों को उनके दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी गई और कार्य आवंटित किया गया।