हसनपुर: हसनपुर में पुत्र की याद में राजा दशरथ ने रो-रोकर त्यागे प्राण, दर्शकों की आंखों में झलके आंसू
हसनपुर श्री शिव महामंडल रामलीला समिति की ओर से नगर के श्री झारखंड महादेव शिवाला मंदिर के निकट स्थित रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला के आठवें दिन के मंचन ने दर्शकों को भावुक कर दिया। जनपद बुलंदशहर से आए केशव कबाड़ी एंड पार्टी के कलाकारों ने पुत्र की याद में राजा दशरथ द्वारा रो-रोकर अपने प्राण त्याग दिए के प्रसंग को बहुत ही सुंदर तरीके से सजीव अभिनय प्रस्तुत।