खरसावां: सुपाईसाई गांव के पास ज़मीन विवाद में एक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
खरसावां के आमदा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सुपाइसाई में मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे पुराने जमीन विवाद और आपसी रंजिश ने एक की जान ले लिया. मिली जानकारी के अनुसार कुचाई के कोलाईडीह गांव निवासी बाईधर प्रधान 55 वर्षीय अपनी पत्नी कनक देवी व पुत्र मरकोडो प्रधान के साथ एक बाइक पर सवार होकर चक्रधरपुर से अपने घर की ओर वापस लौट रहे थे. वापस लौट के क्रम में खरसावां के सुपाई सा