अनूपपुर: महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ की समस्याओं को लेकर विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जल्द समाधान की मांग
पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को के नेतृत्व में मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर अनुपपुर हर्षल पंचोली को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शासकीय महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ से जुड़ी जनसमस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की गई। विधायक मार्को ने कहा कि महाविद्यालय में बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण छात्रों को परेशानी होती है ।