सिराथू: घोसियाना और कंथुआ के प्राइमरी स्कूल की बच्चियों को पुलिस ने शॉर्ट फिल्म दिखाकर साइबर अपराध के बारे में किया जागरूक
सिराथू तहसील के घोसियाना और कंथुआ गांव की प्राथमिक विद्यालय शुक्रवार के दोपहर कौशांबी की पुलिस टीम पहुंची हुई थी। पुलिस टीम ने विद्यालय की बच्चियों को एक कमरे में इकट्ठा कर लिया और इन बच्चियों को एक बड़े मॉनिटर पर शॉर्ट फिल्म दिखाई है।शॉर्ट फिल्म साइबर फ्रॉड व साइबर अपराध से संबंधित थी। पुलिस ने छात्राओं को साइबर फ्रॉड और अपराध के बारे में जागरूक किया है।