राजसमंद नगर परिषद आयुक्त पर बरसे क्षत्रिय संगठन: मारपीट और अभद्रता के आरोप, बर्खास्तगी की मांग पर अड़ा 'क्षत्रिय एकता मंच'। मामला राजसमंद के टी.वी.एस चौराहा से पानी की टंकी तक जाने वाले मार्ग का है। 'क्षत्रिय एकता मंच मेवाड़' का आरोप है कि नगर परिषद आयुक्त और कर्मचारियों ने बिना किसी ठोस कारण के महाराणा राज सिंह मार्ग का नाम बदलकर 'महाश्रमण अहिंसा मार्ग' कर।