ग्वालियर गिर्द: ग्वालियर: शराब पिलाकर युवक ने दोस्त के गले पर मारा चाकू, फिर पत्थर से कुचला सिर
ग्वालियर में दोस्ती बनी दुश्मनी: शराब पिलाकर युवक ने दोस्त के गले पर मारा चाकू, फिर पत्थर से कुचला सिर ग्वालियर में शराब पार्टी के दौरान दो दोस्तों के बीच विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया। महावीर कॉलोनी निवासी बलवीर वाल्मीकि और विजय शर्मा साथ में शराब पी रहे थे। विजय ने बहाने से बलवीर को यह कहकर बुलाया कि वह उसकी नौकरी लगवाएगा।