ग्वालियर गिर्द: डॉक्टर के फ्लैट का एसी कंप्रेसर फटा, इमारत में फैली दहशत
शहर के चेतकपुरी चौराहे के समीप बनी मल्टी स्टोरी में नौवीं मंजिल पर बने एक फ्लैट में आग लगने से बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.पता चला है कि यह फ्लैट डॉ अमित का है जो नौवीं मंजिल पर रहते हैं। उनके फ्लैट में एसी लगा हुआ है समझा जाता है कि एसी सिस्टम का कंप्रेशर फटने से यह आग लगी। आग लगने के कारण पूरी मल्टी स्टोरी में दहशत फैल गई।