ग्वालियर गिर्द: 16 साल पहले सॉल्वर बने यूपी के डॉक्टर मोहम्मद जावेद को 5 साल की सजा, गुना में दी थी पीएमटी परीक्षा
पीएमटी फर्जीवाडा मामले में यूपी के डॉक्टर मोहम्मद जावेद को विशेष कोर्ट द्वारा 5 साल की सजा से दंडित किया गया है। जावेद सुल्तानपुर का रहने वाला है और पिछले 11 सालों से फरार था।3 नवंबर को उसे सीबीआई ने अलीगढ़ से गिरफ्तार किया था. डॉक्टर जावेद पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहाथा। जावेद ने हेमंत सिंह की जगह गुना में 2009 में पीएमटी की परीक्षा दी थी फोटो मिसमैच से वोपकडाथा