आउटसोर्स कर्मचारियों के द्वारा कलेक्ट्रे पर दिये गए ज्ञापन को लेकर दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने जानकारी दी है। सोमवार दोपहर ढाई बजे उन्होंने बताया कि आज मेरे पास 40 से 50 मेडिकल कर्मचारी आए थे। जिन्होंने बताया कि पिछले कुछ माह से वेतन नहीं मिला है। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के डीन से बात की उन्होंने कहा है कि 3 दिवस के अंदर कर्मचारियों को वेतन मिलेगा।