गुना पीजी कॉलेज में 2 नवंबर को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल ने विशेष गहन पुर्नरीक्षण 2025 को लेकर जिले के बीएलओ की बैठक ली। कहा, जिले में 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक SIR संचालित होगा। प्रत्येक मतदाता को गणना पत्रक वितरण कर जानकारी के साथ वापस लेंगे। समस्याओं परेशानियों की जानकारी ली और समाधान के आदेश दिए।