पाली: जिले के सांडेराव के निकट बाइक दुर्घटना में मारी गई महिला का सांडेराव थाना पुलिस ने बांगड़ अस्पताल में करवाया पोस्टमार्टम
Pali, Pali | Oct 15, 2025 जिले के सांडेराव थाना क्षेत्र के मनवार होटल के निकट मंगलवार को मोटरसाइकिल के टायर में साड़ी का पल्लू आ जाने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसकी बांगड़ अस्पताल में मौत हो गई । सांडेराव थाना पुलिस ने बुधवार को परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में मृतका का पोस्टमार्टम करवा कर शव अंतिम संस्कार के लिए महिला के परिजनों को दिया है ।