नई आबादी धापना में 11 OCT 2025 की रात अज्ञात ट्रैक्टर चालक द्वारा तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर मृतक की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मोहनलाल पिता शंभू लाल और बद्री सिंह पिता श्याम सिंह दोनों निवासी धापना की मौत हो गई थी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की थी विवेचना दौरान एक नीले रंग की सोनालिका ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 43 AB 9689 के चालक पर हुआ मामला दर्ज।