दांतारामगढ़: खाटूश्यामजी के पास बदमाशों ने कार में लिफ्ट लेकर चालक के साथ की मारपीट, रुपए व कार लेकर हुए फरार
सीकर के खाटूश्यामजी के पास लिफ्ट लेने के बहाने बदमाशों की ओर से कार ड्राइवर से मारपीट कर कार और रुपए लेकर भागने का मामला सामने आया है। खाटूश्यामजी सदर थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने शुक्रवार सात बजे जानकारी देकर बताया कि पीड़ित अजबपुरा निवासी नेमीचंद पुत्र शंकर लाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच में जुटी है।