राजमहल: राजमहल एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी ने लंबित मामलों की समीक्षा की, आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश त्रिपाठी ने सोमवार को अपराह्न करीब 4 बजे राधानगर थाना कार्यालय में लंबित कांडों एवं कोर्ट परिवाद मामलों की समीक्षा किए एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी ने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए अनुसंधानकर्ताओं से बारी-बारी से जानकारी ली। उन्होंने संबंधित पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।