बिलारी: कोतवाली क्षेत्र के स्योडारा गांव में शॉर्ट सर्किट से बाइक में लगी आग, हुआ भारी नुकसान
बिलारी कोतवाली क्षेत्र के स्योडारा गांव में उसे समय हड़का मर गया जब चलती हुई बाइक में शॉर्ट सर्किट होने के कारण बाइक में आग लग गई, बताया जाता है की बाइक सवार बहजोई का रहने वाला हैअचानक से बाइक में आग लग गई स्थानीय लोगों में हड़कंप समझ गया स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का किया प्रयास।