मुशहरी: मुजफ्फरपुर: अखाड़ा घाट नाका के पास छह लोगों ने तीन को मारकर किया घायल, अस्पताल में भर्ती
घटना सिकंदरपुर नाका के बगल में अखाड़ा घाट बांध के नीचे का है जहां 6 लोगों ने घर में घुसकर हमला कर एक पुरुष सहित दो महिला को मार कर घायल किया घायल ममता देवी ने बताया कि संजय महतो सहित 6 लोगों ने हम लोगों पर हमला कर दिया मुझे मेरे बेटी खुशी कुमारी पति अजय महतो को मार कर घायल कर दिया खुशी कुमारी के माथे पर 14 तक और अन्य जगह भी टांका पड़े हैं संजय महतो गलत आदमी