रॉबर्ट्सगंज: लोढ़ी स्थित संत कीनाराम PG कॉलेज पर छात्राओं ने किया हंगामा, एडमिट कार्ड पर 2 बजे का समय, परीक्षा 10 बजे करा दी गई
सोनभद्र जिले में रॉबर्ट्सगंज इलाके के लोढ़ी में स्थित संत कीनाराम PG कॉलेज पर छात्राओं ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे जमकर हंगामा किया हंगामा कर रहे B-COM के छात्राओं का आरोप है कि एडमिट कार्ड पर दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक परीक्षा कराने का समय दिया गया है जबकि सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा करा दिया गया जब दर्जनों छात्र परीक्षा देने दोपहर 12 बजे पहुंचे तो