प्रतापगढ़: बीरापुर खुर्द गांव में जेसीबी के छप्पर में टकराने से दो पक्ष भिड़े, पुलिस ने तीन का किया चालान
जेसीबी मशीन मकान के छप्पर में टकराई कुछ हिस्सा छतीग्रस्त हो गया। इसको लेकर दोनों पक्ष में हुआ विवाद पुलिस तीनों को थाने लाई। प्रतापगढ़ जनपद के गांव बीरापुर खुर्द निवासी सूरज सोनी के मकान के छप्पर में जेसीबी टकरा गई। जिससे कुछ भाग क्षति हो गया । इसी बात को लेकर सूरज सोनी व दीपक सरोज निवासी जगापुर थाना महाराजगंज तथा विवेक यादव के बीच मारपीट हो गई।