बुरहानपुर: एसआईआर प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरू, जिले के 19,494 मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे, अफसरों की हुई बैठक
जिले में मतदाता सूची की एसआइआर प्रक्रिया का द्वितीय चरण शुरू हो गया है। जिले के 19 एजार 494 मतदाताओं के घर-घर जाकर बीएलओ0नोटिस जारी करेंगे।दोपहर एक बजे एसडीएम अजमेर सिंह गौड़ और सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेश पाटीदार ने कलेक्टर कार्यालय में अफसरों की बैठक लेकर चर्चा की। एसडीएम ने बताया कि एसआइआर की पहली प्रक्रिया में जिन मतदाताओं की 2003 की सूची में नहीं था।