चास: चास धर्मशाला मोड़ से चेकपोस्ट तक स्वदेशी संदेश यात्रा निकाली गई
Chas, Bokaro | Oct 15, 2025 चास धर्मशाला मोड़ से चेकपोस्ट तक बुधवार को शाम स्वदेशी संदेश यात्रा निकाला गया।लोग स्वदेशी अपनाव विदेशी भगाओ नारा के साथ यात्रा में शामिल हुए ।लोगों को स्वदेशी वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग करने और विदेशी सामानों का बहिष्कार करने की बात कही।मौके पर सांसद प्रतिनिधि विक्रम कुमार महतो, निवर्तमान उपमहापौर अविनाश कुमार,अभय कुमार मुन्ना सहित कई लोग मौजूद थे