बरही: चौबे किसान बीज भंडार में किसानों को 50% अनुदानित दर पर मिलेगा बीज: प्रखंड तकनीकी प्रबंधक
चलकुशा प्रखंड के चौबे स्थित बाज़ार टांड किसान बीज भंडार में 50% अनुदानीत पर किसान बीज भंडार केंद्र का उद्घाटन आज मंगलवार दोपहर 3:00 20सुत्री अध्यक्ष सलीम अंसारी एवं चौबे मुखिया कुमार अंशु द्वारा किया गया इस दौरान किसानों के बीच बीज का वितरण भी किया गया।