औराई: तिउरी रोड पर दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग हुए घायल, दो की स्थिति गंभीर होने पर रेफ़र किया गया
Aurai, Bhadohi | Jan 28, 2024 जी०टी० रोड पर आमने सामने की टक्कर में दो वाइक पर तीन लोग बुरी तरह हुए घायल दो लोगो की स्थिती के देखते हुए प्राथमिक उपचार देने के बाद अन्यत्र रेफर कर दिया गया एक व्यक्ति का अभी chc औराई में चल चल रहा जिसे दो व्यक्ति सहसेपुर औराई के रहने वाले तो तीसरा घायल रमईपुर का निवासी बताया बताया गया