सिंधिया ने शिवपुरी के लिए एक और बड़ी सौगात की घोषणा करते हुए कहा कि देशभर में वर्तमान में केवल 6 पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर हैं, लेकिन अब शिवपुरी में देश का 7वां पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर खुलेगा। करीब 111 करोड़ रुपए की लागत वाली इस परियोजना में हर साल ढाई से तीन हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।