माकड़ोन: कायथा में नए कॉलेज का 22 नवंबर को होगा भूमि पूजन, उज्जैन सांसद रहेंगे मौजूद
Makdon, Ujjain | Nov 18, 2025 मंगलवार शाम 4 बजे समाचार प्राप्त हुआ की कायथा में नवीन महाविद्यालय का शिलान्यास एवं भूमि पूजन समारोह शनिवार, 22 नवंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम मक्सी -उज्जैन स्टेट हाईवे पर होगा। इस महाविद्यालय की घोषणा mp सरकार के बजट सत्र 2024-25 में की गई थी।भूमि पूजन समारोह में सांसद अनिल फिरोजिया,सहित भाजपा संगठन के पदाधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहेंगे