आठनेर: नगर में कोल्ड्रिंफ सिरप मामले में बीएमओ और थाना प्रभारी की संयुक्त टीम ने की मेडिकलों की जांच
Athner, Betul | Oct 9, 2025 छिंदवाड़ा और बैतूल में कोल्डिफ कप सिरप पीने से बच्चों की हुई मौत के बाद आठनेर नगर के मेडिकल स्टोरों की बीएमओ ओर थाना प्रभारी द्वारा सघन जांच की गई। जांच के दौरान सभी के लाइसेंस चेक किए गए।बीएमओ डॉ सचिन कुमार आहतकर एवं थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने संयुक्त रूप से आठनेर नगर के सभी मेडिकल स्टोर की संघनता से जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।