जांजगीर: जिले के रेत घाट में अवैध खनन और परिवहन पर प्रशासन ने किया प्रहार, वाहनों को किया गया ज़ब्त
जांजगीर चाम्पा जिला मे रेत के अवैध कारोबार पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है और राजस्व, पुलिस और माइनिंग की टीम ने जिले के हसदेव नदी और महानदी के रेत घाटों मे छापा मार कार्रवाई की, और पीथमपुर रेत घाट मे 4, ट्रेक्टर,बम्हनीडीह मे 1 ट्रेक्टर, बरबसपुर मे 6 ट्रेक्टर रेत परिवहन करते जप्त किया है। और नदी किनारे भारी मात्रा डंप भंडारित रेत को नदी मे डाल दिया।