चूरू: मंडेलिया हाउस सहित शहर के कई वार्डों में कांग्रेस पार्टी की मीटिंग हुई, विधानसभा प्रभारी भीमराज जाखड़ रहे उपस्थित
Churu, Churu | Apr 20, 2025 राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार चूरू शहर के मंडल कांग्रेस कमेटी की मिटिंग रविवार को विभिन्न स्थानों पर आयोजित की गई। भरतिया रोड मंडल कांग्रेस कमेटी की मिटिंग अली मोहम्मद भाटी की अध्यक्षता में वार्ड नम्बर 11 में आथूना मोहल्ला मंडल कांग्रेस कमेटी की मिटिंग हमीद रिसालदार की अध्यक्षता में मंडेलिया हाउस चूरू के अलावा भी हुई ।