भोटा: भोटा स्कूल की प्रधानाचार्य ने स्कूल की लैब के संबंध में हिमुण्डा के डायरेक्टर राजेश बन्याल से की मुलाकात
गुरुवार को भोटा स्कूल की प्रधानाचार्य सनम ने स्कूल की लैब के कार्य को शुरू करवाने के लिए हिमुण्डा के डायरेक्टर राजेश बन्याल से मुलाकात की है। आपको बता दें कि 2020 से लैब कार्य लंबित पड़ा हुआ है। जिसके चलते विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं हिमुण्डा के डायरेक्टर राजेश बन्याल ने आश्वासन दिया है कि जल्दी ही लैब का काम शुरू किया जाएगा।