कुम्भराज: जिले में भावांतर योजना: ढाई हजार सोयाबीन किसानों का पंजीयन, कलेक्टर ने वीडियो जारी कर की अपील
Kumbhraj, Guna | Oct 10, 2025 गुना जिले में भावांतर योजना में दो से 17 अक्टूबर तक पंजीयन जारी है। 10 अक्टूबर को कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने वीडियो जारी कर कहा, 9 अक्टूबर तक जिले के ढाई हजार किसानों ने पंजीयन कर लिया है। विभिन्न माध्यमों से किसान अपने क्षेत्र में पंजीयन करा सकते है। कलेक्टर ने कहा, लगभग 15000 किसान भाई सोयाबीन उत्पादक किसान पंजीयन कराए और योजना का अधिक से अधिक लाभ ले।