मेजा: सोरांव गांव में रतजगा कर रहे ग्रामीणों ने चोर को पकड़कर मेजा पुलिस के हवाले किया
Meja, Allahabad | Oct 12, 2025 प्रयागराज के मेजा तहसील क्षेत्र के सोराँव ग्राम सभा के पंडित का पूरा में शनिवार 11 अक्टूबर को देर रात ग्रामीणों ने एक चोर को रंगेहाथ पकड़ा। गांव में चल रहे रतजगे के कारण ग्रामीणों की सतर्कता से यह संभव हो पाया।रात करीब एक बजे युवक चोरी की नीयत से गांव में घुसा था। ग्रामीणों ने उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया