वारिसनगर: बसंतपुर रमनी पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्मार्ट क्लास का किया उद्घाटन
समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर रमनी पंचायत में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भादोघाट में स्मार्ट रूम जिसमें स्मार्ट क्लास/L E D कंप्यूटर क्लास,पुस्तकालय कक्ष और T L M कक्ष का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अजमल परवेज के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट रूम/सृजित होने से पोषक क्षेत्र के बच्चों में नई प्रतिभा का विकास होगा, व क्ष