अतर्रा: तेंदुरा के पास सड़क हादसे में बाइक सवार हुआ घायल, उपचार के लिए सीएचसी में कराया गया भर्ती
Atarra, Banda | Oct 9, 2025 बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइक सवार संजय कुमार नाम का युवक के बाइक के सामने साइकिल अचानक आ जाने से सड़क हादसे का शिकार हो गया है। जिसको काफी छोटे आई हैं और उपचार के लिए उसे सीएचसी बिसंडा में भर्ती करवा दिया गया है।