शिवहर: शिवहर ज़िले में तीन इंस्पेक्टर और 10 सब इंस्पेक्टर का तबादला, आदेश जारी
तिरहुत क्षेत्र के डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा द्वारा सोमवार देर रात 9 बजे करीब शिवहर जिला में 13 पुलिस अधिकारी का तबादला कर दिया गया है. जहां तीन इंस्पेक्टर और 13 सब इंस्पेक्टर है. जिनका तबादला मुज़फ्फरपुर और सीतामढ़ी किया गया है. वही दूसरे जिला में 9 पुलिस अधिकारी शिवहर आ रहे है. जल्द से जल्द नए स्थान पर योगदान देना सुनिश्चित करेंगे।