मेहगांव: मेहगांव थाना क्षेत्र के हंसपुरा गांव में आपसी रंजिश के चलते फरियादिया से मारपीट, मामला दर्ज
Mehgaon, Bhind | Nov 29, 2025 मेहगांव थाना पुलिस ने शनिवार को लगभग 2 बजे बताया।कि फरियादिया लली तोमर निवासी हंस पुरा ने थाना आकर सूचना दी।कि तीन लोगों ने 27 नवंबर को लगभग 6:00 बजे हंसपुरा गांव में आपसी रंजिश के चलते गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर आज लगभग 1:00 बजे मामला दर्ज कर लिया है।