बिचौली हप्सी: इंदौर पहुंचे संत मुरारी बापू, कहा- इंदौर तीर्थ भूमि है, यहां आकर आनंद मिलता है, दिल्ली की घटना पर भी बोले
सुप्रसिद्ध कथाकार संत मुरारी बापू एक दिन के संक्षिप्त दौरे पर इंदौर पहुंचे। वे यहां एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। इस दौरान इंदौर आगमन पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंगलवार 2 बजे कहा कि “इंदौर आकर हमेशा आनंद की अनुभूति होती है, क्योंकि यह भूमि अपने आप में तीर्थ भूमि है। यहां महाकाल, ओंकारेश्वर और महारानी अहिल्याबाई होलकर की पावन