बिचौली हप्सी: पुलिस आरक्षक भर्ती में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, पीड़िता ने क्राइम ब्रांच में की शिकायत
शिकायतकर्ता युवती, जो मूल रूप से देवास की रहने वाली है और इंदौर में रहकर पुलिस आरक्षक और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन कोचिंग कर रही है।वही उस युवती ने क्राइम ब्रांच को एक आवेदन पत्र दिया था। उसने बताया कि उसे एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को पुलिस आरक्षक बताया और कहा कि वह उसे भर्ती करा देगा, जिसके लिए उसे 6 लाख से 6.5 रुपए लाख देने होंगे।