गुना जिले में रवि सीजन कि फसलों की तैयारी में जुटे किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रहा है। 3 नवंबर को नानाखेड़ी मंडी के सरकारी खाद वितरण केंद्र पर पुरुषों के साथ महिला किसानों की भारी भीड़ नजर आई। लाइनों में खड़े होकर खाद के लिए किसान जद्दोजहद करते नजर आए। किसानों ने आरोप लगाया, वितरण सुचारू नही हो पा रहा, खाद की आवक अनियमित है। पर्याप्त खाद नही मिल रहा।