हिसार: कांग्रेस विधायक बोले- प्रदेश के युवा अपराधी बन रहे, हरियाणा में 2 तरह के युवक हैं, एक विदेश जा रहे और दूसरे अपराध कर रहे
Hisar, Hissar | Oct 17, 2025 हरियाणा में कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने प्रदेश के युवाओं पर एक बयान दिया है। हिसार के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पहुंचे विधायक ने कहा कि आज प्रदेश में दो तरह का युवा हैं। एक विदेश जा रहा और दूसरा जिसका बाहर जाने का जुगाड़ नहीं है वह अपराध कर रहा है। मीडिया से बातचीत करते हुए जस्सी पेटवाड़ ने सरकार पर निशाना साधा।