जमुई: जमुई में जदयू से दामोदर, भाजपा से श्रेयसी, जनसुराज से एन डी मिश्रा, सुभाष व अनिल तथा हम से प्रफुल्ल मांझी ने भरा नामांकन
Jamui, Jamui | Oct 17, 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने के पांचवें दिन शुक्रवार की दोपहर 3 बजे तक अलग-अलग राजनीतिक दलों से 10 प्रत्याशियों ने नामांकन का प्रपत्र दाखिल किया।इनमे झाझा विधानसभा से बतौर एनडीए प्रत्याशी जदयू के टिकट पर निवर्तमान विधायक दामोदर रावत व जनसुराज से डाॅ एन डी मिश्रा,निर्दलीय अमरजीत कुमार सिंह सहित अन्य शामिल है।