महाराजपुर: गढ़ीमलहरा थाने में पुलिस बल द्वारा बलवा नियंत्रण सामग्री का अभ्यास किया गया
एसपी अगम जैन के निर्देश पर गढ़ीमलहरा थाने में पुलिस बल के द्वारा बलवा नियंत्रण सामग्री का अभ्यास आज 2 नवंबर शाम 5:00 बजे किया गया। वही अभ्यास के दौरान पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को बलवा सामग्री का उपयोग कर अभ्यास कराया गया प्रत्येक जवान ने सामग्री को स्वयं पहनकर व उतारकर देखा।