गया टाउन सीडी ब्लॉक: गया के बाजार समिति और गया कॉलेज में बने ईवीएम डिस्पैच सेंटर का डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण
गया बाजार समिति और गया कॉलेज में बनाए गए ईवीएम डिस्पैच सेंटर, ईवीएम रिसीविंग सेंटर का डीएम शशांक शुभंकर और एसएसपी आनंद कुमार द्वारा गुरुवार की शाम 4 बजे निरीक्षण किया गया।डीएम ने निर्देश दिया कि दोनो स्थानों पर पेयजल,टॉयलेट,रौशनी,इंटरनेट,सीसीटीवी,खाना खाने का काउंटर आदि की व्यवस्था करवाएं।