6 दिसंबर को जुनैद गंज स्थित पुलिया के पास शाम को रजनीश पांडे की हत्याकांड से पूरे जिले में आक्रोश की लहर पैदा की है गोली मारकर की गई इस निर्मम हत्या के 6 दिन बाद भी मुख्य आरोपी आजम पुत्र अलीम पुलिस की जर्फ से बाहर है परिवार के धैर्य का बांध टूट चुका है और अब यह सवाल पूरे जिले में गूंज रहा है मुख्य आरोपीय आखिर कब गिरफ्तार होगा जिसे लेकर डीएम को ज्ञापन सौपा