गभाना: गभाना क्षेत्र में SDM के नेतृत्व में FSDA की टीम ने तीन पनीर की डेयरी पर छापेमारी की, मिलावटी दूध व पनीर कराया नष्ट
तहसील गभाना क्षेत्र के सहजपुरा व गणेशपुर में गुरुवार दोपहर को दो बजे एसडीएम गभाना हरिश्चंद्र के नेतृत्व में एफएसडीए की टीम ने पनीर की तीन डेयरीयों पर छापेमारी की। इस दौरान हजारों लीटर दूध और कई क्विंटल मिलावटी पनीर को नष्ट कराया गया। साथ ही, इन डेयरियों को अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया गया है।