टीकमगढ़ जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मवई में पति-पत्नी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। घायलों के नाम कुंती और मलखान बताए गए हैं जो पति-पत्नी है। गांव के शिवचरण के द्वारा पहले कुंती के साथ गाली गलौज और लात घुसो से मारपीट की गई। पत्नी को बचाने आए पति मलखान के साथ शिवचरण और उसके एक साथी ने भी मारपीट कर दी।