प्रतापगढ़: अजैका गांव के समीप दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने तमंचा सटा कर स्वर्ण व्यवसायी से लाखों रुपए के आभूषण लूटे
प्रतापगढ़ जनपद के गौरा निवासी सोना चांदी के व्यवसाई रविन्द्र सोनी अपनी बाइक से अपराह्न दो बजे के बाद कोर्रही की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह कटरा गुलाब सिंह चौकी क्षेत्र के अजैका गांव के समीप पहुंचा उसका पीछा कर रहे सफेद अपाची सवार नकाब पोश तीन अज्ञात बदमाशों ने उसकी बाइक पर जोर दार लात मार कर गिरा दिया। उसके बाद तमंचा सटा कर उसकी चाबी छीनकर लिया।