धमधा: सेक्टर 6 कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारी ने फटाका दुकानदारों की मीटिंग ली
Dhamdha, Durg | Oct 12, 2025 सेक्टर 6 कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारी ने ली फटाका दुकानदारों की मीटिंग,दरअसल रविवार रात 8 बजे मिली जानकारी के अनुसार SSP विजय अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस अधिकारी ने फटाका व्यवसायियों की बैठक ली। सुरक्षा और नियन्त्रण हेतु निर्देश दिए गए।