इगलास: इगलास गौण्डा थाना क्षेत्र के गांव ढाटोली में आपसी कहासुनी के चलते महिला ने वृद्ध के साथ की मारपीट, किया घायल
Iglas, Aligarh | Sep 16, 2025 इगलास गौण्डा थाना क्षेत्र के गांव में ढटोली में आपसी कहा सुनी को लेकर महिला वृद्ध के साथ मारपीट कर किया घायल लालतेश निवासी ढाटोली द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया के आपसी कहा सुनी को लेकर गांव के ही आधा दर्जन दबंग लोगों द्वारा मारपीट कर किया घायल वहीं पीड़ित पक्ष पहुंचा थाने पुलिस से लगाई मदद की गुहार वहीं स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है