कनाट प्लेस: कनॉट प्लेस:-<nis:link nis:type=tag nis:id=जिस nis:value=जिस nis:enabled=true nis:link/> तरह का Mandate देश की जनता ने दिया है, उससे मोदी जी का घमंड पूरी तरह टूट गया है- दुर्गेश पाठक,विधायक
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक दुर्गेश पाठक ने बताया कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद आज पहली बार पार्टी के नेताओं, पार्षदों, मेयर, डिप्टी मेयर के साथ चर्चा की गई। जिस तरह का Mandate देश की जनता ने दिया है, उससे मोदी जी का घमंड पूरी तरह टूट गया है। पिछले 10 साल से PM Modi दिल्ली के साथ अन्याय कर रहे हैं।