पश्चिम बंगाल मे आयोजित नेशनल डांस प्रतियोगिता मे बाढ़ के बच्चों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर अपना परचम लहराया है । बता दें कि बिहार स्पोर्ट यूनिट द्वारा पश्चिम बंगाल के आसानसोल मे नेशनल डांस प्रतियोगिता बीते छह एव सात जनवरी आयोजित किया गया था । जिसमे बाढ़ से मेघा डेंजर डांस क्रीव के कूल आठ बच्चो ने भाग लिया था।सोमवार को 4 बजे डांस क्लब के डायरेक्टर ने बताया।